9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या से जनकपुर तक होगा रामायण सर्किट का निर्माण : मंत्री

प्रेसवार्ता. पूर्वी व पश्चिमी जोन में चार हजार करोड़ से हो रहा सड़क निर्माण वर्ष 2018 स्वीकृत योजनाओं का शुरू होगा निर्माण बरसात पूर्व बनेंगी बाढ़ से क्षतिग्रस्त पूर्वी चंपारण की सात सड़कें मोतिहारी : पीएम पैकेज के तहत रामायण सर्किट से जुड़े सड़कों का शीघ्र ही निर्माण होगा. इसमें रामजन्म भूमि अयोध्या वाया सीवान, […]

प्रेसवार्ता. पूर्वी व पश्चिमी जोन में चार हजार करोड़ से हो रहा सड़क निर्माण

वर्ष 2018 स्वीकृत योजनाओं का शुरू
होगा निर्माण
बरसात पूर्व बनेंगी बाढ़ से क्षतिग्रस्त पूर्वी चंपारण की सात सड़कें
मोतिहारी : पीएम पैकेज के तहत रामायण सर्किट से जुड़े सड़कों का शीघ्र ही निर्माण होगा. इसमें रामजन्म भूमि अयोध्या वाया सीवान, सत्तरघाट, केसरिया, चकिया, चोरमा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुरसंड से जनकपुर तक को जोड़ने की तैयारी चल रही है.
वही चकिया-बैरगनिया पथ, रामपुर खजुरिया से केसरिया पथ निर्माण का डीपीआर तैयार है. रामायण सर्किट सहित इन सभी योजनाओं का जून माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसका निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू होगा. उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही. वे बुधवार को जिला परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने कहा कि पूर्वी व पश्चिमी जोन में फिलहाल चार हजार करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण काम जारी है. वर्ष 2018 में निर्माण कार्य योजनाओं की रफ्तार तेज होगी. उस दौरान दोनों जिला में करीब दस हजार करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही बाढ़ से प्रभावित सड़कों की मरम्मत कर दिसंबर तक मोटरेबुल बनाया जायेगा.
कहा कि पूर्वी चंपारण में सात सड़कों को चिह्नित किया गया है. मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, रक्सौल विधायक डॉ अजय सिंह, विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, लालबाबु गुप्ता, एमएलसी बबलू गुप्ता आदि उपस्थित थे. उधर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
मार्च से बनेगा कैनाल पथ : एनएच 28 ए की ट्रैफिक लोड को देखते हुए मोतिहारी वाया छौड़ादानो-रक्सौल पथ निर्माण की स्वीकृति विभाग ने दी है. मंत्री ने कहा कि इस पथ का निर्माण मार्च के बाद शुरू होगी. डीपीआर तैयार कर ली गयी है. निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें