31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1176 बोतल विदेशी शराब बरामद

बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये आॅल्टो कार व चालक गिरफ्तार मधुबन (मोतिहारी) : राजेपुर पुलिस ने रविवार की सुबह कदम चौक से आॅल्टो कार पर लदी 1176 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब करीब चार लाख रुपये है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक शिवहर जिले […]

बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये
आॅल्टो कार व चालक गिरफ्तार
मधुबन (मोतिहारी) : राजेपुर पुलिस ने रविवार की सुबह कदम चौक से आॅल्टो कार पर लदी 1176 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब करीब चार लाख रुपये है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार चालक शिवहर जिले के शिवहर थाने का रामपुर जदू निवासी स्व. दुखी पासवान का पुत्र संजय पासवान है, जिसने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा किया है. संजय के निशानदेही पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसका रैकेट मुजफ्फरपुर के शिवाइपट्टी पट्टी थाने के कोदरिया घाट से जुड़ा है.
थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि बरामद शराब पंजाब निर्मित है, जो मुजफ्फरपुर जिले के शिवाइपट्टी पट्टी थाने के कोदरिया घाट से सफेद आॅल्टो कार नंबर बीआर 06एसी/9364 पर लाद राजेपुर के रास्ते शिवहर शिवहर भेजा रहा था. इस दौरान सूचना पर राजेपुर कदम चौक घेराबंदी कर गाड़ी रोककर शराब लदी आल्टो कार को बरामद किया. कार में कुल 30 कार्टन शराब लदा था, जिसमें राॅयल स्टैग ब्रांड की 180 एमएल की 19 कार्टून व 375 एमएल का 11 कार्टन कुल 1176 बोतल शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने तीन व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया है. चालक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसके आधार पर पुलिस सिंडिकेट से जुड़े कारोबारियों के रैकेट के उद्भेदन में लगी हुई है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के एएसआइ विनय कुमार पांडेय, विजय कुमार शुक्ला व सैप बल शामिल थे.
चिरैया. थाने क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में शनिवार की रात हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार पियक्कड़ उक्त गांव निवासी प्रभु साह है, जो नशे की धुत में गांव के ही शत्रुघ्न कुमार सिंह से मारपीट व गाली-गलौज कर रहा था, जिसे गुस्साये ग्रामीणों ने पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पीड़ित शत्रुघ्न कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें