मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न भागों में छठ पर्व के दौरान चोरों ने भारी उत्पात मचाया और दुकान सहित चार घरों से नकद 11 लाख के अलावा करीब 12 लाख के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गये. सबसे भीषण चोरी ढाका थाना के गहंई रामजी दूबे टोला में हुई, जहां दो घरों में चोरों ने छत के रास्ते हाथ साफ किया. शिक्षक अशोक कुमार के घर से 60 हजार नकद सहित तीन लाख के आभूषण की चोरी हुई. वहीं पड़ोसी अनिल कुमार के घर से चोरों ने करीब आठ लाख नकद व डेढ़ लाख के वस्त्र व आभूषण ले गये.
Advertisement
नकद सहित 24 लाख की चोरी
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न भागों में छठ पर्व के दौरान चोरों ने भारी उत्पात मचाया और दुकान सहित चार घरों से नकद 11 लाख के अलावा करीब 12 लाख के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गये. सबसे भीषण चोरी ढाका थाना के गहंई रामजी दूबे टोला में हुई, जहां दो घरों […]
पुलिस चोरों की खोज में छापेमारी कर रही है. इधर घोड़ासहन थाना के स्थानीय बाजार से प्लाईवुड व्यवसायी सनोज कुमार दास के आवास का ताला तोड़ दो लाख नकद सहित छह लाख का समान ले गये. सनोज दास छठ के दौरान घर में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव ननौरा गये थे. इधर अरेराज पेट्रोल पंप के पास एवरेस्ट जिंस कॉर्नर दुकान का छप्पर काट कर करीब दो लाख के जिंस, टी-शर्ट व सिलाई कपड़ा चोर उठा ले गये. घटना की सूचना दुकानदार अलाउद्दीन अंसारी ने पुलिस को दी है. इन सभी मामलों में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. इधर चोरों के उत्पात से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग रतजगा करने को विवश हैं.
साइबर फ्रॉडों ने एकाउंट से 38 हजार उड़ाये : मोतिहारी. न्यू चांदमारी मुहल्ला निवासी दीपक कुमार झा के बैंक एकाउंट से साइबर फ्रॉडों ने 38 हजार उड़ा लिये. उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि अगरवा चौक स्थित एटीएम में बैलेंस चेक करने गया था. एक सप्ताह बाद मिनी स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि अगरवा स्थित एटीएम से 38 हजार की निकासी की गयी है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
शहर में अलग-अलग जगहों से दो बाइकों की चोरी : मोतिहारी. शहर के अलग-अलग जगहों से चोरों ने फिर दो बाइक चोरी कर ली. मीना बाजार मेन रोड से छतौनी मठिया जिरात के राजेश कुमार की बाइक नंबर बीआर05जे/ 83866 चोरों ने गायब कर दिया. वहीं गोविंदगंज खजुरिया के चंद्रिका महतो की बाइक नंबर डीएल85एफ/7207 स्टेशन रोड चोरी हो गयी. दोनों बाइक मालिकों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement