सफलता. राजाबाजार में 20 हजार की ठगी कर भाग रहा था
Advertisement
ठग गिरोह का बदमाश धराया
सफलता. राजाबाजार में 20 हजार की ठगी कर भाग रहा था दो बदमाश ट्रेन पर चढ़ भागे कार से एटीएम कार्ड, एटीएम परची व ऑनरबुक बरामद मोतिहारी : पश्चिमी चंपारण के ठग गिरोह का एक बदमाश शनिवार को लग्जरी कार के साथ पकड़ा गया. वह अपने तीन साथियों के साथ शहर के राजा बाजार स्थित […]
दो बदमाश ट्रेन पर चढ़ भागे
कार से एटीएम कार्ड, एटीएम परची व ऑनरबुक बरामद
मोतिहारी : पश्चिमी चंपारण के ठग गिरोह का एक बदमाश शनिवार को लग्जरी कार के साथ पकड़ा गया. वह अपने तीन साथियों के साथ शहर के राजा बाजार स्थित एटीएम के पास खड़े कोटवा पुरानीडीह गांव के असलम आलम को झांसा देकर 20 हजार की ठगी कर भाग रहा था.
इस दौरान कचहरी रेलवे फाटक बंद रहने के कारण कार सहित एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी ट्रेन पर चढ फरार हो गये. गिरफ्तार ठग बेतिया जिला के लौरिया थाना अंतर्गत बड़का गांव का बृजकिशोर तिवारी है. पुलिस ने कार से बृकिशोर के बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड, एटीएम परची व कार का ऑनरबुक बरामद किया है.
जब्त कार बेतिया आर्यसमाज रोड निवासी अवधेश कुमार की है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ठग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.वहीं उसके फरार साथी नीरज तिवारी सहित एक अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.जानकारी के अनुसार, असलम राजा बाजार स्थित एटीएम से पैसा निकाल खड़ा था. इस दौरान कार सवार तीन व्यक्ति उसके पास आकर रुक गये. उससे कहा कि बाजार बंद है और हमलोगों के पास सिर्फ दो हजार के नोट का बंडल है, जिसके कारण खुदरा नहीं मिला रहा. दो हजार के नोट का बंडल देकर कहा कि तुम्हारे पास जितना खुदरा पैसा है हमलोगों को दो,
बहुत जरूरी काम है. बदमाशों के झांसा में आकर असलम ने पांच सौ का 40 नोट यानी 20 हजार कैश देकर उनसे रूमाल में लपेटा नोट के बंडल जैसा सामान ले लिया. बदमाश उससे पैसा लेकर फरार हो गये. शोर मचाया तो आसपास के लोग बाइक से बदमाशों का पीछा किया, जहां रेलवे गुमटी बंद होने के कारण कार के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. वही उसके दो साथी पैसा लेकर फरार हो गये.
एक हजार रोजाना के भाड़ा पर लिया था कार : बृजकिशोर ने पूछताछ में बताया कि बेतिया साठी थाने के कटहरी निवासी उसका फुफेरा भाई नीरज तिवारी व एक अन्य व्यक्ति ने पैसा कमाने का प्लान बनाया. इसके लिए तीनों बेतिया आर्यसमाज रोड निवासी से रोजाना एक हजार के भाड़े पर हुंडई कार लिया. शनिवार को तीनों मोतिहारी पहुंच घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement