मोतिहारी : शहर के बलुआ ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ बजे की है. मृतक शहर के बेलिसराय मुहल्ला निवासी नुनू झा का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. वहीं घायल किशोर सागर कुमार भी बेलिसराय के ही शंभु पटेल का पुत्र है.
बताया जाता है कि शिवम की मां ने उसे छठ का प्रसाद (पेड़ा) खरीदने के लिए भेजा था. शिवम स्कूटी लेकर निकला और पड़ोस के दोस्त सागर को भी साथ ले लिया. दोनों प्रसाद खरीदने स्टेशन गये. वहां प्रसाद नहीं मिला तो राजा बाजार चल गये. वापस लौटते समय संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी ओवरब्रीज के रेलिंग से टकरा गयी.
हादसे में शिवम और सागर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने शिवम की नाजूक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पटना जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी.