14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरायी स्कूटी, एक मरा, दूसरा जख्मी

मोतिहारी : शहर के बलुआ ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ बजे की है. मृतक शहर के बेलिसराय मुहल्ला निवासी नुनू झा का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. वहीं घायल किशोर सागर कुमार भी […]

मोतिहारी : शहर के बलुआ ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ बजे की है. मृतक शहर के बेलिसराय मुहल्ला निवासी नुनू झा का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. वहीं घायल किशोर सागर कुमार भी बेलिसराय के ही शंभु पटेल का पुत्र है.

बताया जाता है कि शिवम की मां ने उसे छठ का प्रसाद (पेड़ा) खरीदने के लिए भेजा था. शिवम स्कूटी लेकर निकला और पड़ोस के दोस्त सागर को भी साथ ले लिया. दोनों प्रसाद खरीदने स्टेशन गये. वहां प्रसाद नहीं मिला तो राजा बाजार चल गये. वापस लौटते समय संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी ओवरब्रीज के रेलिंग से टकरा गयी.

हादसे में शिवम और सागर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने शिवम की नाजूक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पटना जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी.

इकलौता पुत्र था शिवम, नवमी में पढ़ता था
शिवम अपने मां-पिता का इकलौता पुत्र था. शहर के एक निजी स्कूल में नवमीं वर्ग का छात्र था. घटना से आसपास के लोग भी सदम में है. पिता नुनू झा, मां व दो सगी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके घर के बगल में ही बेलिसराय पोखर है, जहां हजारों छठवर्ती अर्घ देती है. इस घटना के बाद छठघाट की रौनक भी प्रभावित हो गयी.
छठ गीत से गुंजायमान था घर, अचानक निकली चीख-पुकार : छठ गीत से घर गुलजार था. शिवम की मां व उसकी दोनों बहने छठघाट जाने की तैयारी में थे. हालांकि उसके घर छठपुजा नहीं होता, लेकिन उसकी मां उपवास रख दूसरे से अर्घ दिलवाने की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए शिवम को प्रसाद लाने के लिए भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें