चिरैया : कौन जनईत रहे कि सामा-चकेवा हमर दोनों पोतियां के जान ले ली हे भगवान…… कह रोते -रोते मुर्छित हो जा रही थी मृतका की दादी प्रभा देवी. माता रीना देवी भी अपने पुत्री की मृतक मूंह देखने के लिए लोगों से आग्रह कर रही थी. उसका रोते -रोते इतना हालात खराब था कि परिजनों ने उसे घर मेंं बंद कर रखा था. छठ पर्व की समाप्ति होते हीं मृतक दोनों सग्गी बहने का मामा थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव निवासी तेजनारायण साह ने अपने बहन के लिए घटना से पूर्व छठ पर्व का प्रसाद लेकर आया ही था कि घर मेंं मृतक के मामा अपने बहन से हालचाल पूंछा ही रहा था कि इसकी सूचना मिली. मामा का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से पुरे गांव में मातम छाया हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कौन जनईत रहे कि सामा-चकेवा दोनों पोतियां के जान ले ली हे भगवान
चिरैया : कौन जनईत रहे कि सामा-चकेवा हमर दोनों पोतियां के जान ले ली हे भगवान…… कह रोते -रोते मुर्छित हो जा रही थी मृतका की दादी प्रभा देवी. माता रीना देवी भी अपने पुत्री की मृतक मूंह देखने के लिए लोगों से आग्रह कर रही थी. उसका रोते -रोते इतना हालात खराब था कि […]
सभी के जुबान पर सामा-चकेवा को दोषी लगा रहे थे. गांव की सभी लड़कियां घटना को दुखी मानते हुये समा-चकवा खेलने से इंकार कर दिया है. मृतका तीन बहनें और दो भाई गुलशन कुमार (3 वर्ष) व गौतम कुमार (4 माह) है. मृतका के दादा मोतीलाल साह खेती बारी करते है, जबकि पिता कमलेश साह कलकत्ता में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना की खबर मिलते ही पुर्व मुखिया प्रत्याशी शंभूशरण प्रसाद ने मृतका के परिजनों को संत्वना देने मेंं जुटे हुये थे. इधर, सीओ मो0 रेयाज शाहिद ने बताया कि इसकी सूचना जिला को भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement