मोतिहारी : कला संस्कृति, युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय (अंतर जिला) अंडर 19 व 14 विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता का शंखनाद हो गया. शुक्रवार को शहर के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित पहले चरण के अंडर 19 बालक वर्ग के मुकाबले में खिलाड़ियों ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. खिलाड़ी इस कदर अपने हुनर को दिखा रहे थे, मानों उन्हें किसी पेशेवर कोच ने प्रशिक्षित किया हो. लोग बरबस बोल रहे थे कि काश इन छात्रों को बेहतर सुविधा व माहौल मिले तो शायद ये भी आसमां की बुलंदियों को छू लेते. इससे पहले
Advertisement
खेल से बढ़ता है सद्भाव राज्यस्तरीय अंडर- 19 विद्यालय फुटबॉल का आगाज
मोतिहारी : कला संस्कृति, युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय (अंतर जिला) अंडर 19 व 14 विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता का शंखनाद हो गया. शुक्रवार को शहर के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित पहले चरण के अंडर 19 बालक वर्ग के मुकाबले में खिलाड़ियों ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. खिलाड़ी […]
बतौर मुख्य अतिथि एसपी उपेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी के ओएसडी अजय कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मुकाबले का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, हार जीत तो होती रहती है. खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को हुनर दिखाने के लिए यह प्रतियोगिता बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगी. खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की. उद्घाटन समारोह के बाद समस्तीपुर व सीतामढ़ी के बीच आयोजित मुकाबले से पूर्व एसपी श्री शर्मा ने झंडोत्तोलन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी निकाला. साथ ही खेल भावना से खेलने का शपथ भी लिया.
उद्घाटन मैच में समस्तीपुर ने सीतामढ़ी को 1-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव विजय कुमार सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल, नीरज कश्यप, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्र बाबा, अश्विनी पांडेय, डॉ रामप्रवेश यादव, अरविंद कुमार, रामाधार पंडित, हरेंद्र कुमार, रामेश्वर प्रसाद सिंह, अवनीश कुमार सुमन, सुनील गुप्ता, अमित कश्यप, परवेज आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement