बाल सुरक्षा व यौन शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित
Advertisement
बच्चियां कैसे सुरक्षित रहें, जानना जरूरी
बाल सुरक्षा व यौन शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित छात्राओं को विस्तारपूर्वक दी गयी जानकारी मोतिहारी : बाल सुरक्षा एवं बालिका यौन शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल यौन उत्पीड़न से सुरक्षा संबंधी कानून के बारे में […]
छात्राओं को विस्तारपूर्वक दी गयी जानकारी
मोतिहारी : बाल सुरक्षा एवं बालिका यौन शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल यौन उत्पीड़न से सुरक्षा संबंधी कानून के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसके झा क्षेत्रीय निदेशक डीएवी स्कूल मुजफ्फरपुर, डाॅ हिना चंद्रा, अधिवक्ता ममता रानी वर्मा व सेवानिवृत्त प्रध्यापिका डाॅ शिव कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री झा ने देश में बढ़ते बाल अपराध एवं बाल उत्पीड़न की घटना को दूर करने के लिए ऐसे कार्यशाला एवं छात्रोन्मुखी कार्यक्रम को अनिवार्य बताया.
वही चिकित्सक डाॅ हिना चंद्रा ने कहा कि समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसे कानून में भी
परिभाषित नहीं किया गया था. बच्चियां समाज में कैसे सतर्क व सुरक्षित रहे यह जानना जरूरी है. यौन उत्पीड़न जैसी जघन्य अपराध बच्चों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव डालती है, जिससे बच्चे डिप्रेशन के भी शिकार हो जाते हैं. अधिवक्ता ममता रानी वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार प्रत्येक निजी व सरकारी संस्थानों में शिकायत समिति होनी चाहिए. बच्चों के अपराधों की जांच के लिए विशेष न्यायालय गठित है. दूसरे सत्र में अतिथियों ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब दिया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य प्रणव कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे संवेदनशील विषयों पर कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को सामाजिक विषयों के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement