सिकटा : सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने तस्करी की काली मिर्च एवं कपड़े के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हजारों का कपड़ा एवं काली मिर्च बरामद किया है. एसएसबी सूत्रों ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के पनटोका बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान बाईक पर सवार एक व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए संदिग्ध हालत में देखा.
बाइक की तलाशी लेने पर उसके पास से 40 किलो काली मिर्च बरामद किया गया। इस मामले में बाइक सवार राजीव रंजन लौरिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी ओर पनटोका बीओपी पर तैनात जवानों ने हीं एक अन्य बाईक सवार को करीब 31 हजार के तस्करी के कपड़े के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान नेपाल के रानीगंज पोखरिया राजेश साह कानू के रुप में की गयी. गिरफ्तार तस्करों को जब्त सामानों के साथ बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है.