Advertisement
कोर्ट हाजत से फरार शातिर गिरफ्तार
कोटवा बंगरा का है शातिर, बाइक चोरी में गया था जेल जेल से आया था पेशी को, मैनेज कर भाग निकला था ढाका में बाइक दुर्घटना में हो गया था घायल मोतिहारी : कोर्ट हाजत से फरार शातिर अपराधी उज्वल पांडेय पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी संग्रामपुर थाना के भटकरजा गांव से हुई है. पिछले 23 […]
कोटवा बंगरा का है शातिर, बाइक चोरी में गया था जेल
जेल से आया था पेशी को, मैनेज कर भाग निकला था
ढाका में बाइक दुर्घटना में हो गया था घायल
मोतिहारी : कोर्ट हाजत से फरार शातिर अपराधी उज्वल पांडेय पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी संग्रामपुर थाना के भटकरजा गांव से हुई है. पिछले 23 सितंबर को सेंट्रल जेल मोतिहारी से एसीजेएम छह के न्यायालय में पेशी के लिए उसे लाया गया था. जेल से लाकर उसे कोर्ट हाजत में रखा गया था.
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस को उज्वल जख्मी हालत में मिला. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि कोर्ट हाजत से भागकर ढाका गया. वहा से वापस लौटते समय उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वह जख्मी हो गया. ढाका में एक चिकित्सक के पास इलाज करा वापस घर आया. इस दौरान शनिवार को भटकरजा में छुपा हुआ था कि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. उज्वल कोटवा के बंगरा का रहने वाला है. इन सब के अलावे उसने चौंकाने वाला एक खुलासा किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि कोर्ट हाजत में तैनात एक सिपाही ने भगाने में उसकी मदद की थी. इसके एवज में उसने सिपाही को दस हजार रुपये दिये थे.
पैसा लेकर सिपाही ने कोर्ट हाजत का ताला खोल उसे भगाने का मौका दिया था. अनुसंधानकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि उज्वल के बयान के आधार पर उस सिपाही की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. बताते चले कि उज्वल बाइक चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल में बंद था. इस दौरान मौका पाकर कोर्ट हाजत से फरार हो गया. छापेमारी में संग्रामपुर व कोटवा पुलिस के अलावे नाका प्रभारी धीरज कुमार शामिल थे.
साइबर फ्रॉड : खाते से उड़ाये 82 हजार रुपये
मोतिहारी. जिला पुलिस बल में तैनात सिपाही लल्लू राम व आजाद नगर निवासी विंदेश्वरी प्रसाद के बैंक एकाउंट से साइबर फ्रॉडों ने 82 हजार कैश उड़ा लिया.
घटना को लेकर दोनों व्यक्तियों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिसकर्मी लल्लू राम ने बताया है कि बैंक एकाउंट कचहरी एसबीआइ शाखा में है. एटीएम से पैसा निकालने गया था. इस दौरान पीछे चार-पांच लोग खड़े थे. पांच हजार निकासी कर वापस चला गया.
एक सप्ताह बाद एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाला तो एकाउंट से 32 हजार गायब था. वहीं आजाद नगर निवासी विंदेश्वरी प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया. एटीएम का कोर्ड नंबर पूछने के बाद खाता से 32 हजार की निकासी कर ली. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement