15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल गीतों के बीच मनी रामनवमी

मोतिहारीः राम जानकी मंदिर राजा बाजार के प्रांगण में चैत्र शुल्क पक्ष नवमी मंगलवार को सुबह 11:53 से 2 : 11 बजे तक कर्क लग्न में राम जन्मोत्सव मंगल गीतों के बीच मनाया गया. यह कार्यक्रम मंदिर के संरक्षक महेश अग्रवाल एवं पुजारी आचार्य दयानंद मिश्र के उपस्थिति में हुआ. साथ ही वासंतिक नवरात्र के […]

मोतिहारीः राम जानकी मंदिर राजा बाजार के प्रांगण में चैत्र शुल्क पक्ष नवमी मंगलवार को सुबह 11:53 से 2 : 11 बजे तक कर्क लग्न में राम जन्मोत्सव मंगल गीतों के बीच मनाया गया. यह कार्यक्रम मंदिर के संरक्षक महेश अग्रवाल एवं पुजारी आचार्य दयानंद मिश्र के उपस्थिति में हुआ. साथ ही वासंतिक नवरात्र के हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम भी पूर्ण श्रद्धा के साथ समाज के कल्याणार्थ किया गया.

वासंतिक नवरात्र के दौरान रमेश अग्रवाल के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच रामायण नवाह परायण का पाठ भी किया गया. रामायण नवाह परायण पाठ का विसजर्न भी मंगलवार को किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण प्रसाद अग्रवाल, सत्यभामा देवी, मंजू, पूनम, रीता, शशिकांत मिश्र, चंद्रकांत मिश्र, आत्माराम, भोला जी, वीरेंद्र ठाकुर, वशिष्ठ नारायण उपस्थित थे.

अरेराज प्रतिनिधि के अनुसार, काफी धूमधाम से अनुमंडल क्षेत्र में राम जन्मोत्सव मनाया गया. मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर दीघा, भादा, पहाड़पुर तथा अन्य क्षेत्रों में मेला का आयोजन हुआ. मेले में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मेले में जलेबी तथा बेल की बिक्री की धूम रही. वहीं, प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखा गया था. एसडीओ शंभु शरण पांडे एवं डीएसपी आलोक ने भ्रमणशील होकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. अहले सुबह से ही भय प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हीतकारी, के भजन से सभी मंदिर गुंजायमान हो रहे थे. पूजा अर्चना के उपरांत मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान लाही बाजार पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन हुआ. जहां बच्चों एवं युवाओं की टोली ने जमकर खरीदारी की. राम नवमी के साथ ही वसंत नवरात्र का समापन हो गया. अंतिम दिन शक्ति देवी दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की गयी.

गोविंदगंज प्रतिनिधि के अनुसार, श्रीराम नवमी और चैत्र नवरात्र का दुर्गापूजा मंगलवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पछुआ हवा के तेज झोंका और गरमी के बीच श्री राम मंदिर, श्रीठाकुर मंदिर, दुर्गा मंदिर और स्थानीय पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ रही. दिन में बारह बजे रामलला का जन्मोत्सव घंटे घड़ियाल, शंख ध्वनि के साथ मनाया गया. मंदिरों के पूजा पंडालों में चैत्र नवरात्र का पूजा संपन्न हुआ. राम नवमी के अवसर पर कई मंदिरों के प्रांगण में मेले का आयोजन भी किया गया था. चंडीस्थान गांव के दीघा में बड़े मेले का आयोजन हुआ. पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रही. मेले में मिट्टी का आकर्षक वर्तन, खिलौने एवं लकड़ी से निर्मित समानों एवं बेल सहित मौसमी फलों की भरमार रही. उक्त मेला प्राचीन काल से लगता आ रहा है. मेले में ग्रामीण क्षेत्र की महिला, बच्चों एवं पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel