20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एके 47 के साथ दीपक व मुन्ना पांडेय गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस ने एके 47 के साथ कुख्यात अपराधी दीपक पासवान व उसके साथी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों छतौनी चीनी मिल रोड में शहर के एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए घात लगाये थे. अपराधियों के पास से घातक हथियार के साथ 26 कारतूस व दो मैगजीन बरामद हुआ है. […]

मोतिहारी : पुलिस ने एके 47 के साथ कुख्यात अपराधी दीपक पासवान व उसके साथी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. दोनों छतौनी चीनी मिल रोड में शहर के एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए घात लगाये थे. अपराधियों के पास से घातक हथियार के साथ 26 कारतूस व दो मैगजीन बरामद हुआ है. दीपक मुफस्सिल थाने के कमेटी चौक का रहनेवाला है, जबकि मुन्ना पांडेय छतौनी बढ़ई टोला का है. पुलिस घेराबंदी के बीच से एक अपराधी मो फरहान बाइक लेकर भागने में सफल रहा. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीपक, मुन्ना

एके 47 के साथ
व फरहान सेंट्रल जेल में बंद गिरोह के सदस्य पप्पू कुशवाहा व बेतिया न्यायालय परिसर में मारे गये कुख्यात बबलू दूबे के भाई डब्ल्यू दूबे से मिल व्यवसायी की हत्या करने जा रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों को घातक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने छतौनी के किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की हत्या, हेवेल्स शोरूम के मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर हत्या की योजना बनाने सहित आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
दोनों को स्वचालित हथियार के साथ पकड़े जाने के केस में जेल भेजा जायेगा.वहीं हत्या व रंगदारी के केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलायी जायेगी. छापेमारी में छतौनी के इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, अरेराज थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पहाड़पुर के थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, आरक्षी धीरज कुमार व मनोज कुमार शामिल थे.
जिले में अबतक तीन स्वचालित हथियार बरामद
कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ एके 47 की रिकवरी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. वर्षों बाद पुलिस ने किसी अपराधी के पास से एके 47 बरामद किया है. एक दशक पहले पहली बार मधुबन कृष्णानगर के अरविंद सिंह को एके47 के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं राजेपुर से एके 56 के साथ पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार किया था.
दो मैगजीन व 26 कारतूस बरामद चीनी मिल रोड से दोनों धराये
शहर के एक व्यवसायी की हत्या के लिए दोनों लगाये थे घात
पुलिस की घेराबंदी के बीच से शातिर मो फरहान भाग निकला
पुलिस के लिए एके 47 की रिकवरी बड़ी उपलब्धि
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel