10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी चंपारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री होंगे रवाना

पटना : पश्चिमी चंपारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रवाना होंगे. उनके साथ आज सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी होंगे. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम चार बजे वह पटना लौट कर आला अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. मुख्यमंत्री ने किया मोतिहारी जिले […]

पटना : पश्चिमी चंपारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रवाना होंगे. उनके साथ आज सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी होंगे. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम चार बजे वह पटना लौट कर आला अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

मुख्यमंत्री ने किया मोतिहारी जिले के ढाका, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी व दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को झंडोत्तोलन करने क बाद मोतिहारी जिले के ढाका, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की.

आला अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य को लेकर सूबे के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव स्वास्थ्य आरके महाजन, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, सचिव ग्रामीण कार्य विनय कुमार, महानिदेशक गृह रक्षावाहिनी पीएन राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा करने के बाद अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें