मोतिहारी : दिसंबर 2017 तक पूर्वी चंपारण जिला को कालाजार मुक्त कर लिया जायेगा. इसके लिए विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा मिलेनियम डेवलपमेंट गोल (एमडीजी) का हवाला देते हुए बताया है कि प्रखंड के दस हजार संख्या पर कालाजार का एक या उससे कम मरीज मिला है तो वह कालाजार उन्मूलन माना जायेगा.
Advertisement
पूर्वी चंपारण दिसंबर तक हो जायेगा कालाजार मुक्त
मोतिहारी : दिसंबर 2017 तक पूर्वी चंपारण जिला को कालाजार मुक्त कर लिया जायेगा. इसके लिए विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा मिलेनियम डेवलपमेंट गोल (एमडीजी) का हवाला देते हुए बताया है कि प्रखंड के दस हजार संख्या पर कालाजार का एक या उससे कम मरीज मिला है तो वह कालाजार उन्मूलन माना जायेगा. […]
इस आधार पर मधुबन और तेतरिया प्रखंड ज्यादा प्रभावित है. वर्ष 2016 में मधुबन में 48 तथा तेतरिया में 33 मरीज मिले, जबकि 2017 में यह घट कर आठ-आठ पर आकर स्थिर हो गया. इसके लिए विभाग लगातार सिथेटिक पायोथाइड (एसपी) का छिड़काव किया जा रहा है.
उपचार के लिए खुले हैं चार केंद्र
पूर्वी चंपारण जिला में कालाजार के मरीजों के त्वरित उपचार के लिए जिला में चार स्थानों पर केंद्र खोले गये हैं. इसमें सदर अस्पताल, चकिया रेफरल अस्पताल, कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मधुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. इन केंद्रों पर एमबी जाने ट्रीटमेंट के माध्यम से इन मरीजों का इलाज किया जाता है. उधर,
जिला भेक्टर साह, डिजिज अधिकारी, डाॅ केसी कुमार ने कहा कि मधुबन एवं तेतरिया प्रखंडों पर विशेष नजर रखी गयी है. कोई भी शिकायत मिलने पर मरीजों का त्वरित इलाज होगा.
7100 रुपये प्रोत्साहन राशि
कालाजार मरीजों को मुख्यमंत्री कालाजार राहत कोष से 6600 तथा केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपये दी जा रही है. सरकार की यह योजना 15 फरवरी 2016 से लागू है.
276 मरीजों के बीच वितरित की गयी है राशि : मुख्यमंत्री कालाजार राहत कोष से पूर्वी चंपारण जिला में फरवरी 2016 से लेकर मई 2017 तक 276 मरीजों के बीच 18 लाख 21 हजार 600 रुपया का वितरण किया गया है.
27 में से 19 प्रखंड प्रभावित
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर में तीन, अरेराज में एक, चकिया में चार, चिरैया में एक, ढाका में एक, हरसिद्धि में चार, कल्याणपुर में पांच, केसरिया में सात, मधुबन में आठ, मेहसी में पांच, सदर प्रखंड में दो, पकड़ीदयाल में दो, सुगौली में चार, तुरकौलिया में पांच, बंजरिया में चार, कोटवा में तीन, पीपराकोठी में दो तथा संग्रामपुर में
चार मरीज मिले हैं.
वर्षवार आंकड़ा
वर्ष संख्या
2011 1403
2012 1022
2013 702
2014 552
2015 353
2016 277
2017 जून तक 73
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement