17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मसमर्पण करनेवाले व पुलिस मुखबिर निशाने पर

माओवादी संगठन की जोनल कमेटी ने जारी किया फरमान मोतिहारी : सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना से माओवादी संगठन की कमर टूटने लगी है. इसको लेकर माओवादी संगठन के बड़े नेता सरकार की इस योजना के विरोध में विध्वंसक कार्रवाई के मूड में हैं. उनके टारगेट पर आत्मसमर्पण करनेवाले माओवादी के अलावा पुलिस मुखबिर, […]

माओवादी संगठन की जोनल कमेटी ने जारी किया फरमान

मोतिहारी : सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना से माओवादी संगठन की कमर टूटने लगी है. इसको लेकर माओवादी संगठन के बड़े नेता सरकार की इस योजना के विरोध में विध्वंसक कार्रवाई के मूड में हैं. उनके टारगेट पर आत्मसमर्पण करनेवाले माओवादी के अलावा पुलिस मुखबिर, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य सरकारी तंत्र हैं.
खुफिया विभाग को माओवादी संगठन की प्लानिंग का इनपुट मिला है, जिसके बाद विशेष शाखा, पटना के पुलिस अधीक्षक ने उत्तर बिहार के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करते हुए माओवादी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा है.
बताया जाता है कि माओवादी संगठन की जोनल कमेटी के प्रवक्ता शिवनंदन भगत व रीजनल ब्यूरो प्रशांत बोस ने मुकूल यादव व मदन यादव के आत्मसमर्पण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आत्मसमर्पण करनेवाले संगठन के सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनके कुछ खास लोग ग्रामीण इलाकों में घूमघूम कर संगठन के सदस्यों व उनके परिवारवालों को सरकार के आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं.
साथ ही
आत्मसमर्पण करनेवाले व…
आत्मसमर्पण
के बाद उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का फरमान भी जारी कर रहे हैं. संगठन के उक्त दोनों बड़े नेताओं ने क्षेत्रीय उग्रवादी कमेटी से पुलिस मुखबीर को चिन्हित कर उनको सबक सिखाने की अपील की है. विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक द्वारा अलर्ट के बाद मोतिहारी पुलिस भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसको लेकर एसपी जितेंद्र राणा ने जिले के सभी माओवाद प्रभावित इलाके के थानाध्यक्षों को सूचना संग्रह के साथ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel