CCL 2023: भोजपुरी स्टार्स अब केवल फिल्मी दुनिया में अपना दबदबा नहीं मनवा रहे. बल्कि, क्रिकेट के मैदान में भी अपना जलवा बरकरार रखा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL 2023) में मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग टीम ने पंजाब शेर दिल को हरा दिया. पंजाब शेर दिल के कप्तान सोनू सूद थे. इस मैचा का आयोजन छत्तीसगढ़ से रायपुर में किया गया. मैच में कई नामी हस्तियां शामिल हुएं. मगर भोजपुरी फिल्म जगत की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दूबे ने अपनी अदाओं से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो स्टेडियम में भोजपुरी दबंग टीम को स्पोर्ट करने के लिए गयीं थी.
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के भोजपुरी दबंग और पंजाब शेर दिल के बीच के मैच का आयोजन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया गया. इस मैच में आम्रपाली दूबे के साथ भोजपुरी फिल्मों की हीरोईन नीलम भी साथ मौजूद थी. उन्हें मैच के दौरान कहा कि मैच में काफी मजा आ रहा है. भोजपुरी दबंग को चीयर करने के लिए केवल आयीं है. उन्हें मैच के दौरान आदित्य ओझा का परफॉर्मेंस काफी अच्छा लगा. वो हर चौका-छक्का पर जमकर झूंम रहीं थी.
आम्रपाली के साथ दिखे निरहुआ
क्रिकेट मैच के दौरान आम्रपाली के साथ निरहुआ भी अपने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दिखें. दोनों की जोड़ी को फिल्मी परदे पर काफी पसंद किया जाता है. निरहुआ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका काफी पूराना नाता है. उनकी कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. वहीं उनके फिल्मों का इस स्टेट में काफी अच्छा बिजनेस भी मिलता रहा है. रायपुर के साथ उनका एक अलग किस्म का जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि वो अपने घर के खेत खलिहान में खेलकर बड़े हुए हैं. इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना उनके लिए एक सपने के जैसा है.