22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI Raids: मनेर में बालू कारोबारी के घर ED का छापा, कंकड़बाग, दानापुर सहित कई अड्डों पहुंची टीम

ईडी की छापेमारी के बाद बालू कारोबारी सुभाष यादव के नजदीकी व बालू कारोबारी योगेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. बता दें कि CBI ने लालू प्रसाद की पार्टी के चार नेताओं के ठीकानों पर छापा मारी है.

पटना. सीबीआई (CBI raids) ने आरजेडी के पांच नेताओं के घर पर छापेमारी की है. वहीं, मनेर में बालू कारोबारी के घर ईडी का छापा से हड़कंप मचा गया है. बुधवार को मनेर के दरवेशपुर दक्षिणी पंचायत के जीवराखन टोला में बालू कारोबारी सुभाष यादव के नजदीकी व बालू कारोबारी योगेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की है.

ग्रामीणों में हड़कंप

ईडी की छापेमारी के बाद बालू कारोबारी सुभाष यादव के नजदीकी व बालू कारोबारी योगेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि योगेंद्र यादव बालू के कारोबार के साथ ही सुभाष यादव के करीबी है. इनका पटना, कंकड़बाग, दानापुर सहित कई जगहों पर घर है.

सुबह से चल रही है छापा 

बता दें कि CBI ने लालू प्रसाद की पार्टी के चार नेताओं सुनील सिंह (Sunil Singh),अशफाक करीम (Ashfaq Kareem),फैय्याज़ अहमद (Fayyaz Ahmed),सुबोध राय (Subodh Rai) और पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना (Abu Dojana) के घर पर छापेमारी की है. सूत्रों का कहना है कि ये सभी नेता आरजेडी के लिए फंड की व्यवस्था करते थे. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी पूर्व MLC सुबोध राय के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं. सुबोध रॉय आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी बताये जाते हैं.

इनपुट- मनेर से सुयेब खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें