बक्सर .
कृषि विज्ञानं केंद्र लालगंज बक्सर में मधुमक्खी पालन: स्वरोजगार हेतु आया अर्जन का स्रोत विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास कर प्रशिक्षित करना है.जिससे ये मधुमक्खी पालन द्वारा स्वरोजगार उत्पन्न कर सकें. बक्सर मधुमक्खी के साथ साथ पूरे बिहार में मधुमक्खी पालन की अपर संभावनाएं हैं .यहाँ पर साल भर मधुमक्खी पालन हेतु पराग एवं पराग रस युक्त फसलें , बागवानी जैसे सरसों , सहजन , लीची , मक्का, तिल , मसूर , कुसुम, शीसम, जामुन आदि पाए जाते हैं . मधुमक्खी पालन मधुमक्खी बाक्स में किया जाता है जिसमें शुरुआत में 10- 50 बाक्स रखकर प्रारंभ किया जा सकता है प्रथम वर्ष स्थापना लागत के साथ 20 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है परन्तु दूसरे वर्ष से 100 प्रतिशत लाभ प्राप्त होता है . मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रामकेवल ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच दिन तक चलेगा तथा सभी 15 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है