20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: डुमरांव में चला जागरूकता का संदेश, युवाओं से की गई सक्रिय भागीदारी की अपील

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत शनिवार को डी.के. कॉलेज डुमरांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

डुमरांव

. लोकतंत्र को सशक्त एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में डुमरांव अनुमंडल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत शनिवार को डी.के. कॉलेज डुमरांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री राकेश कुमार ने की. उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी और अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की. कार्यक्रम में सैयद सज्जाद अहमद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ब्रह्मपुर-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, मनीष कुमार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद डुमरांव, डॉ. राजू मोची प्राचार्य, डी.के. कॉलेज और डॉ. विनोद कुमार सिंह सचिव, जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत बी.एल.ओ. एवं वॉलंटियर घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और प्राप्त प्रपत्रों को ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इच्छुक नागरिक स्वयं भी https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर उसे सत्यापित रूप में अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने यह जानकारी दी कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उन्हें केवल सूची का अंश और गणना प्रपत्र देना होगा, किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. लेकिन जो नागरिक 2003 की सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें अपने जन्मतिथि और जन्मस्थान से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. दस्तावेज़ी जरूरत को उन्होंने तीन श्रेणियों में विभाजित कर सरल ढंग से समझाया, जिससे उपस्थित जनसमूह को प्रक्रिया स्पष्ट हो सकी. कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित करते हुए राकेश कुमार ने कहा, मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण अभियान केवल कागज़ी प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का एक सशक्त माध्यम है. जब हर पात्र व्यक्ति सूची में सम्मिलित होगा, तभी हमारा चुनाव निष्पक्ष और समावेशी बन पाएगा.कार्यक्रम के अंत में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार, मोहल्ले और गांव में लोगों को इस अभियान की जानकारी दें और लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा दें. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने इस पहल का समर्थन करते हुए प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे इस जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel