डुमरांव
. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढकी पुल के पास एक किसान अपने खेत से काम कर घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज गति से बाइक सवार ने किसान को ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही साइकिल सवार किसान बीच रोड पर जा गिरा एवं बुरी तरह से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 11 बजे की है 50 वर्षीय किसान मुन्ना सिंह अपने खेत से कृषि कार्य कर साइकिल से घर लौट रहा था. घर जाने के दौरान टेढकी पुल के पास जैसे ही डुमरांव कोरानसराय मेन रोड पर गया तभी पीछे से आ रही तेज गति से बाइक सवार पिछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मुन्ना मौके पर ही घायल होकर छटपटाने लगे. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और बाइक की गति बहुत तेज थी. तेज गति के कारण बाइक की संतुलन बिगड़ गयी और बाइक सवार साइकिल में पीछे से ठोकर मार कर भाग गया. इस घटना का पता डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय को पता चला, आनन-फानन में अजय घटनास्थल पहुंचकर. बिना देर किये उन्होंने परिवार वालों को सूचित किया और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी दाहिने पैर फैक्चर होने की बात कही. अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे परिजनों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा लेकर चले गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

