डुमरांव
. रविवार की दोपहर रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में डुमरांव के अरैला गांव निवासी प्रवासी युवक रविन्द्र यादव (30) की मौत हो गयी. इस हादसे में उसकी पत्नी संगीता देवी (26) और एक अन्य महिला सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. दोनों को सासाराम सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रविन्द्र यादव हाल ही में खाड़ी देश से छुट्टी पर घर लौटा था. वह चार दिन पहले अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने सासाराम गया था. रविवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद रविन्द्र अपनी पत्नी व उसकी सहेली को बाइक से तारा चंडी मंदिर दर्शन कराने ले गया. दर्शन के बाद लौटते समय दरिगांव थाना क्षेत्र के पास एक बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि हेलमेट पहनने के बावजूद रविन्द्र का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही घटना की खबर अरैला गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार को जब शव गांव लाया गया तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. परिवार के लोगों ने भारी मन से उसका अंतिम संस्कार किया. उसकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

