बक्सर
. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वाधान में 18 सितंबर को महादेव मंदिर के सामने सर्किट हाउस डुमरांव में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. रोजगार शिविर में 18 सितंबर को फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भाग लिया जायेगा. जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 18-40 वर्ष किया गया है. नियोक्ता द्वारा मैट्रिक पास युवक व युवतियों को डिलेवरी बॉय के पद पर नियुक्ति की जाएगी. नियोक्ता के द्वारा कुल 20 पदों की रिक्तियां दर्शायी गई है. नियोक्ता के द्वारा सैलरी 15000-20000 प्रतिमाह के साथ ही इंंसेन्टिव दर्शाया गया है. कार्य स्थल बक्सर. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर प्रणय प्रतीक ने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे 18 सितंबर को महादेव मंदिर के सामने सर्किट हाउस डुमरांव में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एंव ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

