बक्सर. बिहार राज्यस्तरीय कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार से शनिवार तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. संघ की मांगों को सरकार द्वारा नजरअंदाज कर मांगों की पूर्ति के संबंध में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को पहले दिन चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने का काम करेंगे. यदि कार्यपालक सहायकों के मूलभूत मांगों पर सकारात्मक रूप से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती हैं तो राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक 10 सितंबर के बाद किसी भी कार्य दिवस में दो दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बावजूद भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल/अनशन करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं बुधवार को जिले से सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर सभी कार्य किया. कार्यपालक सहायक मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार चुनावी साल मेंं संविदा पर काम करने वाले लगभग सभी कर्मियों के वेतन में डेढ़ से दो गुनी की वृद्धि की है, लेकिन बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है. जबकि सरकार के सभी जन कल्याणकारी कामों के आगे जनता तक पहुंचने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. काला बिल्ला लगाकर काम करने वालों में सुशील, रवि शंकर, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, लालबचन, चितरंजन, कमल, जीत कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, अक्षय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, राजकिशोर, जितेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

