बक्सर
. बक्सर से उतर प्रदेश को जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु से एक महिला ने गंगा में छलांग दी. जिससे पुल के पास मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. हालांकि आसपास मौजूद नाविक देवदूत बनकर मौके पर पहुंच गए और महिला को तुरंत पानी से निकाल लिए. जिससे महिला की जान बच गई. यह वाकया रविवार की सुबह का है. छलांग लगाने वाली महिला की पहचान शहर के मेन रोड निवासी मुन्ना साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक पुल के पास गंगा घाट पर महिलाएं गंगा स्नान कर रही थीं. उसी समय उन्होंने पुल से एक महिला को नदी में छलांग लगाते देखा और वे शोर मचाने लगीं. जिसे सुनकर नजदीक में मौजूद नाविकों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दिए और पानी में डूब रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिए. सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उपचार हेतु महिला को सदर अस्पताल ले गई. अस्पताल में दाखिल कर महिला का इलाज किया गया. चिकित्सकों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा इस तरह के खौफनाक कदम उठाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

