डुमरांव
. नगर में पेयजल की समस्या दिन-प्रतिदिन नासूर बनती जा रही है. कई ऐसे जगह है जहां जलापूर्ति का पाइप लाईन फटने से रोजाना असीमित पेयजल की बर्बादी होती है. वही दूसरे ओर कुछ ऐसे वार्ड है जहां लोग जल की समस्या से जूझ रहे हैं. नगर के वार्ड 24 में शक्ति द्वार पर लगे पानी टंकी का मोटर पिछले 20 दिनों से खराब होने के कारण वार्ड के करीब 100 घरों के पानी का सप्लाई ठप पड़ा है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर वार्ड के लोगों ने पेयजल के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. वही वार्ड के लोगों को जल की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे जल पुत्र से चर्चित अजय राय का कहना है की पानी नहीं मिलने से लोगों को घरेलू कार्य में काफी परेशानियां होती है. जिसकी सूचना लगातार कई महीनों से बार-बार पीएचडी विभाग के जेई को दिया गया. लेकिन पीएचडी विभाग के जेई की घोर उदासीनता के कारण जल समस्या के समाधान के लिए अबतक कोई पहल नहीं किया गया. अजय ने बताया की यदि जल्द से जल्द लोगों को जल की समस्या से निजात नहीं मिलता है तो हमलोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस दौरान मौके पर युवा समाजसेवी अमित श्रीवास्तव, सतीश कुमार श्रीवास्तव, धनु कुमार, आयुष कुमार, अशोक राय, भोदू चौधरी, विशाल कुमार सहित वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

