केसठ. प्रखंड में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बुधवार को लोकतंत्र का अनोखा उदाहरण देखने को मिला. यहां 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया गया. मतदान प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ की देख-रेख में हुआ. मतदान माइक्रो ऑब्जर्वर अरविंद कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट नसरुद्दीन अंसारी, बीएलओ शशिकांत उपाध्याय एवं पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रखंड में कुल आठ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता थे. जिनमें पांच दिव्यांग एवं तीन बुजुर्ग मतदाता थे. सभी दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ ने बताया कि जिन्होंने फॉर्म 12डी भरा था. उन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की व्यवस्था की गयी थी. ताकि वे बिना किसी असुविधा के लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले सकें. मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गैस सिलिंडर पर चमकाया जा रहा है स्टिकर बक्सर. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत अब मतदाता जागरूकता का संदेश हर रसोईघर तक पहुंचाया जा रहा है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी एवं विद्यावासिनी इंडेन गैस एजेंसी के सहयोग से जिले में प्रत्येक गैस सिलिंडर पर मतदाता जागरूकता स्टिकर चिपकाये जा रहे हैं. ये सिलिंडर जब-जब घरों तक पहुंचते हैं, तो लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और मतदान के महत्व का संदेश भी साथ लेकर पहुंचते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने बताया कि यह पहल इस विश्वास के साथ की गयी है कि जिस प्रकार हर घर की रसोई जीवन को ऊर्जा देती है, उसी प्रकार हर नागरिक का मतदान लोकतंत्र को ऊर्जा प्रदान करता है. रसोई से मतदान तक जागरूकता की यह यात्रा हर नागरिक को मताधिकार के प्रति प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

