8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में विशाल तिवारी गिरफ्तार

प्रापर्टी डीलर हृदया यादव हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में लगभग पुलिस को कामयाबी मिल गयी है. इस मामले में विशाल तिवारी का नाम आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार की है.

बक्सर. प्रापर्टी डीलर हृदया यादव हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में लगभग पुलिस को कामयाबी मिल गयी है. इस मामले में विशाल तिवारी का नाम आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार की है. हत्या के बाद से पुलिस के निशाने पर अन्य संदिग्धों के अलावा विशाल भी था. हालांकि गिरफ्तारी को लेकर गोपनीयता बरतते हुए पुलिस ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है. वैसे पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने इशारों-इशारों में ही सही हामी भर दिए और गिरफ्तारी पर मुहर लगा दिए. जानकारों की माने तो पुलिस उसे झारखंड से गिरफ्तार की है. गिरफ्तारी के बाद बक्सर लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रापर्टी डीलर हृदय नारायण यादव की हत्या 18 दिसंबर को हुई थी. स्टेशन के नजदीक कवलदह पोखरा के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने सरेशाम उसे गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हृदया यादव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ निवासी हरिनारायण यादव का पुत्र था. जो काफी दिनों से शहर के मुसाफिरगंज में घर बनाकर सपरिवार रहता था और जमीन खरीद-फरोख्त का धंधा करता था. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कई तरह की पेचदगियों से गुजरना पड़ रहा था. ऐसे में इस हत्याकांड की पहेली सुलझाने में पुलिस खुद ही उलझ जा रही थी. जिससे यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इस कांड से पर्दा उठाने के लिए पुलिस हृदया के व्यवसायिक पार्टनरों व परिजनों के अलावा पैसे की लेनदेन करने वाले कई लोगों से पूछताछ की थी. इसके अलावा उसके साथ नाजायज संबंध में रहने वाली एक महिला का पता चलने के बाद उससे भी पुलिस पूछताछ की गई थी. सभी के बयान परस्पर विरोधाभासी होने के चलते पुलिस को किसी ठोस नतीजा पर पहुंचना मुश्किल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel