सिमरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामोपट्टी छठ घाट के समीप शनिवार के सुबह जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. विदित हो कि सिमरी हलवापट्टी निवासी नाथा पाण्डेय व राजा पाण्डेय के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा है. शनिवार को एक पक्ष ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन को जुताई करने लगे.दूसरे पक्ष ने खेत जुताई से मना किया गया तो दोनों पक्ष में गाली-गलौज व तीखी बहस होने लगी. बहस के पश्चात दोनों पक्ष में मारपीट शूरू हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्ष से लाठी डंडे चलने लगे. हिंसक झड़प में एक पक्ष द्वारा कट्टा से फायरिंग की जाने लगी. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है.जैसे ही लोगों के कानों में गोली की आवाज गूंजी. लोग दहशत में आ गए. गोली का आवाज सुन ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी.गोली चलने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात को संभाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन गोली किस पक्ष द्वारा चलाया गया है स्पष्ट नही हो पाया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक लाठी,एक भाला व ट्रैक्टर जब्त किया गया है.पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.अशांति फैलाने वाले चाहे कितना भी रसूखदार हो बख्शे नहीं जाएंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

