बक्सर. शहर में भगवान वामन चेतना मंच तत्वावधान में गुरुवार को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, कार्यक्रम प्रमुख रिंकु पांडेय एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन के भव्य रथयात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि भगवान वामन की भव्य रथयात्रा गाजे बाजे के साथ रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन के साथ शुरू होगा. जो पी पी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, मेन रोड, नगर थाना होते हुए किला मैदान, जेल रोड, सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम मंदिर में संपन्न होगा. जहां भगवान वामन की भव्य आरती की जायेगी. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक, साधु संत, महात्मा भी शामिल होंगे. इसके अलावा जिले समेत भोजपुर, रोहतास, कैमूर के अलावा उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त शामिल होंगे. रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला जायेगा. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं शाम में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा. उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं एवं भक्तों को शामिल होने को लेकर अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

