13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरी प्रखंड में एक ही मजदूर की फोटो तीन योजनाओं में अपलोड

जिले में मनरेगा योजना में एक मजदूर की फोटो तीन अलग-अलग योजनाओं में विभागीय वेबसाइट अपलोड किया गया है.

बक्सर. जिले में मनरेगा योजना में एक मजदूर की फोटो तीन अलग-अलग योजनाओं में विभागीय वेबसाइट अपलोड किया गया है. जिसे लेकर योजना पर सवाल खड़ा हो गया है. सिमरी प्रखंड में 24 नवंबर को योजना संख्या 20463546, 20463548 व 20463547 में एक ही मजदूर को कार्य करते हुए विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. वहीं सिमरी में नवंबर माह में भी पौधारोपण जैसे काम भी मनरेगा से कराया जा रहा है. जिसका फोटो भी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड है. जबकि चौसा प्रखंड के योजना संख्या में 20635413 रामपुर में जगदीश सिंह के बोरिंग से काली मां के स्थान तक करहा सफाई कार्य के दोनों मास्टर रोल 4743 व 4744 में एक ही फोटो अपलोड कर मजदूर की उपस्थिति दर्ज की गयी है. वहीं नावानगर प्रखंड में जीपी बेलहरी के ग्राम पांडेपुर में राजू राम के खेत से बगीचा तक पइन सफाई कार्य में 24 नवंबर को 9313 व 9314 के दोनों मास्टर रोल में एक ही मजदूर की फोटो अपलोड किया गया है. राजपुर प्रखंड के योजना संख्या 20572192 पीएस दुल्फा के अशोक कमकर के खेत होते सतेंद्र यादव के खेत तक बहा सफाई कार्य में 22,23,24,व 25 नवंबर को 9649 में लगातार चार दिन फोटो से फोटो उपस्थित दर्ज की गयी है. एक मजदूर की फोटो कई योजनाओं में अपलोड करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. वहीं इटाढ़ी प्रखंड में योजना संख्या 20611107 गांव हाकिमपुर के सावनपुरा में नहर से सुद्रासन राजभर के खेत तक करहा सफाई कार्य के मास्टर रोल में 19, 20 और 24 नवंबर को फोटो से फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गयी है.

क्या कहते हैं डीडीसी

जिन प्रखंडों में मनरेगा योजना में गड़बड़ी मिल रही है. संबंधित प्रखंड के पीओ से जवाब तलब किया गया है. जांच के बाद दोषी पाये जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

आकाशु कुमार चौधरी, उपविकास आयुक्त, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel