सिमरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरी नगवां मार्ग के पाण्डेयपुर मोड़ के समीप गुरुवार को दो बाइक सवार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के वक्त उसी रास्ते से गुजर रही. सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए राहगीरों के सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में भर्ती कराया. डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवकों का नाजुक स्थिति देखते बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. घायल 18 वर्षीय नीकू कुमार नगवां गांव निवासी है.वहीं दूसरा जख्मी 30 वर्षीय सचिन कुमार चांदपाली गांव निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से बाइक सवार अनियंत्रित हो गए व दोनों बाइक आमने सामने टक्करा गयी. सड़क हादसा के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर कर कराहने लगे. दुर्घटनाग्रस्त बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

