डुमरांव. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा सोमवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने भरत यादव, पिता महेंद्र सिंह, गांव बंझू डेरा, थाना डुमरांव को डुमरेजनी मंदिर से दो सौ मीटर पूरब मेडिकल कॉलेज के पीछे से लगभग 600 एमएल देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया . जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया. वही दूसरे अभियुक्त पर कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. वो पूर्व के किसी कांड में लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे सोमवार को पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसकी पहचान मुसाफिर राय, पिता रामविलास राय, स्थान लालगंज कड़वी, थाना डुमरांव के रुप में हुई है. जिसे एनबी डब्लू के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

