20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न महादलित बस्तियों में भी शान से लहरायेगा तिरंगा, तैयारी पूरी

प्रखंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों पर गुरुवार को झंडोत्तोलन किया जायेगा.

केसठ.

प्रखंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों पर गुरुवार को झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के तेरह महादलित टोलों में भी विशेष पदाधिकारियों के देखरेख में बस्ती के वरिष्ठ व्यक्तियों के माध्यम से झंडोत्तोलन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि प्रखंड के रामपुर पंचायत के पांच, केसठ पंचायत के चार और कतिकनार पंचायत के चार महादलित टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके लिए पोषक क्षेत्र के शिक्षकों को विशेष पदाधिकारी के रूप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने निकाली रैली :

डुमरांव.

सुमित्रा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या सह अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शोभा सिंह ने की. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू नाथ शिवेंद्र के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से निकल कर शिवपुरी, चाणक्यपुरी होते हुए महाविद्यालय पहुंचा. रैली के दौरान स्वयं सेविकाओं ने आजादी का जश्न मनायेंगे, घर घर तिरंगा फहरायेंगे का नारा लगाया. मौके पर प्रो श्रीकांत सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ सुभाष चंद्र शेखर, डॉ दिनेश सिंह यादव, चंचल, प्रियांशी, ज्योति, नेहा, अंजली ने भाग लिया.

फाइल- 20- तिरंगा हमारी शान है भारत की पहचान है नारे के साथ निकाला गया तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा में शामिल बीडीओ व अन्य : डुमराव.

बुधवार को प्रखंड के कोरानसराय पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया, इस तिरंगा यात्रा में मध्य विद्यालय के बच्चों व ग्रामीण जनता व नेहरू युवा केंद्र बक्सर के डॉ संजय कुमार सिंह पुलिस-प्रशासन एवं क्लब के सदस्य शामिल रहे. तिरंगा यात्रा मध्य विद्यालय से छोटी पड़ाव, मुख्य चौक के आगे से होते हुए मध्य विद्यालय आकर समाप्त हुआ, बीडीओ संदीप पांडेय ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत नौ अगस्त से हुई है जो 15 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा के तहत किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को तिरंगा भेट कर संदेश दिया जा रहा है की लोग अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाए. वहीं नेहरू युवा विकास समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने प्यारे तिरंगा को अपने छत पर लगा कर स्वतंत्रता दिवस महापर्व मनाने की एक खुशी है. मौके पर तिरंगा यात्रा में पंचायत सचिव नथुनी प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक छोटे लाल गोंड, पूर्णानंद मिश्र, धीरज पांडेय, दयाशंकर तिवारी, बीना राय, सविता कुमारी, दिव्या, सपना, रामकृष्ण मूर्ति, शशिकांत, श्रीकांत ओझा, सभी छात्र सहित नेहरू युवा विकास समिति के सदस्य, एवं ग्रामीण जनता अपनी देश के प्रति भूमिका निभाते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें