बक्सर. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडे का स्थानांतरण भागलपुर में कर दिया गया. इसकी अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है. जिसमें कहा गया है कि बक्सर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय का अगले आदेश तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर के पद पर स्थानांतरण किया गया है. डीइओ अमरेंद्र कुमार पांडेय बीमारी को लेकर लंबे समय से अवकाश पर चल रहे थे. ये पिछले लगभग एक साल से बक्सर में कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

