डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना-बक्सर फोरलेन पर रविवार की अहले सुबह चंदा गांव के समीप माधुरी रेस्टोरेंट के सामने हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर निवासी शिवम कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है, वही खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जख्मी खलासी के इलाज के लिए पुलिस के द्वारा बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक आरा के तरफ से बालू लदे ट्रक को लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदा गांव के समीप माधुरी रेस्टोरेंट के सामने फोरलेन पर पहुंचा तो साईड में खड़ी टेलर में पीछे के तरफ से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा अहले सुबह करीब 5 बजे की बतायी जा रही है. जब ट्रक तेज रफ्तार में था, और फोरलेन पर चंदा गांव से बक्सर के तरफ जा रहा था. अचानक खड़ी टेलर में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा भोजपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर बिना देर किये पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगा कर ट्रक के केबिन को काटकर इसके बाद चालक का शव तथा खलासी को बाहर निकल गया. नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही खलासी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे की है, हो सकता है चालक को झपकीं आ गयी हो. इस वजह से टक्कर हो गया हो. वैसे पुलिस जांच कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

