बक्सर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार बुधवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संविधान संरक्षण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गयी. शहर के गणमान्य समाजसेवी, वरिष्ठ अधिवक्ता, शिक्षाविद एवं व्यापारी वर्ग की उपस्थिति में चर्चा हुआ. इस मौके पर एमवी कॉलेज के पूर्व शिक्षक डॉ प्रो श्याम जी मिश्रा को अंगवस्त्र, कांग्रेस दुपट्टा, गांधी टोपी एवं संविधान की प्रति भेंट कर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया. इस मौके पर डॉ. मनोज पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और तब से अब तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ही इस संविधान को मजबूत करने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुरक्षित रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद 11 आम चुनावों में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर देश को स्थिर नेतृत्व दिया और संविधान की रक्षा के लिए अपार कुर्बानियां दीं. इस दौरान संजय कुमार पांडे (जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष), वीरेंद्र राम, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, डॉ सत्येंद्र ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, कमल पाठक (प्रखंड अध्यक्ष), साबिर हाशमी अभिषेक जायसवाल, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष अभय मिश्रा पिंकी कुमारी, कुमकुम देवी, रूनी देवी, खुशबू कुमारी, राजू यादव, राकेश यादव, मुक्तिनाथ दुबे समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

