19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन तस्कर चरस के साथ धराये, विदेशों से भी जुड़े हैं तार

Buxar News: चरस के साथ एक महिला समेत नशे के तीन सौदागरों को पुलिस ने दबोच लिया

बक्सर

. चरस के साथ एक महिला समेत नशे के तीन सौदागरों को पुलिस ने दबोच लिया. तीनों की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात नगर के शांति नगर मुहल्ला स्थित उनके झोपड़ीनुमा घर से हुई. जिनके तार विदेशों से भी जुड़े हैं.

उनके पास से कुल 77 पुड़िया चरस बरामद हुआ है. जिसका कुल वजन 13.5 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस की छानबीन में उनकी गतिविधियां न केवल संदिग्ध पाई गई है, बल्कि उनके तार विदेशों से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद शनिवार को तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में इस धंधे का मास्टर माइंड मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी उसकी पत्नी सीमा सिंह व चाहत खान शामिल हैं. इनके पास से एंड्रायड स्मार्ट मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इसकी पुष्टि टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की है.नाम व पता बदलकर बक्सर में रहते थे शातिर : नशे के धंधे का मास्टर माइंड मौसम तकरीबन नाम व पता बदलकर चार-पांच सालों से बक्सर में रहता है. पुलिस के छानबीन में जानकारी मिली की उसके वोटर आईडी कार्ड पर पता उतर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला अंतर्गत खुपुरा जेवर थाना के आजाद नगर मुहल्ला है. जिसका नाम मौसम कुरैशी एवं उसके पिता का नाम यासिन कुरैशी है. जबकि आधार कार्ड पर पता बक्सर शहर का शांति नगर मुहल्ला तथा उसका नाम मौसम सिंह व पिता का नाम मुन्ना सिंह उर्फ झुन्ना सिंह है. उसकी कथित पत्नी सीमा सिंह का पहले किसी दूसरे व्यक्ति से शादी हुई थी. जिससे उसकी एक 12 साल की बेटी भी है. परंतु पूछताछ में उसने अपने पहले पति के नाम का खुलासा किया और न ही असली ठिकाना बताया. इसके अलावा इनके साथ गिरफ्तार तीसरा आरोपी चाहत खान के बारे में पता चला कि वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला के खुपुरा जेबर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ला निवासी हकीकत खान का पुत्र है.चरस लेकर पहुंचा था चाहत खान थानाध्यक्ष ने बताया कि चाहत खान बाहर से चरस लेकर पहुंचा था. जिसकी भनक पुलिस को मिल गई और शांति नगर में छापेमारी करने पर मौसम कुरैशी के साथ वह भी हत्थे चढ़ गया. उन्होंने बताया कि चरस की पैकेट इन तीनों के पास से बरामद हुए हैं. जिनमें मौसम के पास से 30 पुड़िया, उसके सहयोगी चाहत के पास से 15 पुड़िया एवं सीमा के पास से 32 पुड़िया मादक पदार्थ की बरामदगी हुई.

मौसम व सीमा पहले भी जा चुके हैं जेल

पुलिस के मुताबिक मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी व उसकी पत्नी सीमा सिंह मादक पदार्थ की तस्करी में पहले भी जेल भेजे गए थे. टाउन थाना के दो मामले में पहले से वे आरोपित हैं. उनका रिकार्ड अन्य थाना में भी तलाशे जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार वे काफी शातिर हैं तथा जांच-पड़ताल में पता चला है कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर एवं नोयडा में उनका आलिशान मकान है. उनकी संपति के बारे में भी छानबीन की जाएगी.

दिल्ली में मौसम की हुई थी सीमा से मुलाकात

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि सीमा सिंह वर्षों पूर्व बक्सर से दिल्ली गई थी. जहां वह गलत धंधे में संलिप्त हो गई और उसी दौरान मौसम कुरैशी से उसकी मुलाकात हुई और नजदिकी बढ़ गई. इसके बाद वर्ष 2021-022 में दोनों बक्सर आए और मादक पदार्थ के धंधे को तेज कर दिए.

विदेशों से तार जुड़े होने के मिले प्रमाण

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी का तार विदेशों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं. जिसकी बारीकी से पड़ताल की जा रही है. यह जानकारी उसके मोबाइल से हुए चैट से मिली है. जिसमें नाइजिरया व उजेबेकिस्तान समेत अन्य देशों के नंबर से मैसेज के आदान-प्रदान किए गए हैं. ऐसे में उनकी गतिविधि काफी संदिग्ध है और आतंकी गतिविधि से भी जुड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस को संदेह है कि मादक पदार्थ की तस्करी के अलावा उनका तार अन्य तरह की गतिविधियों से भी जुड़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें