राजपुर. थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में डेहरी शायर घाट के पास से उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ा गया जांच करने के बाद दोनों के पास से रॉयल स्टेट 13 बोतल शराब बरामद की गयी. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कोरानसराय गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ वीर बहादुर एवं सिकरौल थाना क्षेत्र के निवासी चंदन कुमार के रूप में की गयी है. वहीं दूसरी तरफ अकबरपुर गांव में नीतीश चौहान के घर पर की गयी छापेमारी में 85 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में नीतीश चौहान को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी सीमावर्ती इलाकों पर भी सख्ती बढ़ा दी गयी है. उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन तलाशी की जा रही है. नदी के रास्तों पर भी चौकीदारों को अलर्ट कर दिया गया है.
महिला प्रताड़ना का फरार आरोपित गिरफ्तार
नावानगर. सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने पहाड़पुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने पहाड़पुर गांव से कुर्की के वारंटी आजाद नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित कुर्की का वारंटी था. सूचना प्राप्त हुई थी कि वारंटी गांव में देखा गया है, जहां तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.एक साल से फरार शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार
नावानगर. बस से 60 बोतल बरामद शराब मामले के फरार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्कर को कृष्णब्रम्ह थाने के ढकाइच गांव से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार तस्कर ढकाइच गांव निवासी दीपक दुबे है. थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि 14 मार्च, 24 को गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर से आ रही एक बस की तलाशी ली गयी थी. तलाशी के दौरान एक बैग से 60 बोतल शराब बरामद हुई थी. बैग से पुलिस को आधार कार्ड बरामद हुआ था जिससे तस्कर की पहचान हुई थी. उस वक्त तस्कर फरार हो गया था. उसी वक्त से पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी में लग गयी थी.चौसा चेकपोस्ट पर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चौसा. मुफ्फसिल थाने के पास बने उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा यूपी से आनेवाले वाहन व लोगों के विरुद्ध की जा रही जांच के दौरान देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार को चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बलों ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी से शराब लेकर इधर आ रहा था जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर दक्षिण टोला का रहनेवाला चितरंजन कुमार मांझी है. इसके पास से 200 एमएल की 34 पीस देसी शराब बरामद की गयी. कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया.पुलिस पर हमला करनेवाले अभियुक्त ने किया सरेंडर
बक्सर कोर्ट. सोनबरसा ओपी थाने में नामजद अभियुक्त जितेंद्र मुसहर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सोमवार को सरेंडर कर दिया, जहां उसे जेल भेज दिया गया. तीन अगस्त, 23 को सोनबरसा ओपी प्रभारी सुजीत कुमार सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त भागने लगा. उसे रोका गया जो अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल भाग गया तथा कुछ ही देर बाद दर्जनों की संख्या में संख्या में लोगों को लाठी-डंडे के साथ लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं थानाध्यक्ष का सिर फट गया था. उंगलियां टूट गयी थीं. अभियुक्तों ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामले को लेकर पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी थी. सोनबरसा थाने के मुंडिहा गांव का रहने वाला जितेंद्र मुसहर फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस दबिश में अभियुक्त ने न्यायालय में सरेंडर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

