7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर में गोलंबर से बाइपास रोड में लगा जाम, घंटों परेशान रहे नगरवासी

नगर के बाइपास रोड में शुक्रवार को जाम की स्थिति कायम हो गयी. जिसके कारण लाेगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बक्सर. नगर के बाइपास रोड में शुक्रवार को जाम की स्थिति कायम हो गयी. जिसके कारण लाेगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन बाईपास रोड से लेकर गोलंबर तक लगी रही. जिससे बाईपास रोड से होकर नगर में जाने वाली वाहनों एवं गोलंबर से नगर के साथ ही बाइपास रोड में जाने वाली वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस जाम के झाम में दो पहिया वाहनों से लेकर अन्य सभी प्रकार के वाहन फंसे रहे. जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. इस जाम में आम से लेकर खास सभी प्रभावित रहे. नगर में जाम की स्थिति से फिलहाल निजात नहीं मिलता दिख रहा है. वहीं जाम के कारण स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. कई यात्री वाहन छोड़कर पैदल ही भागते नजर आये. जिससे की वे अपने गंतव्य स्थल पर समय से पहुंच सके. वहीं जाम के कारण न तो बाईपास रोड से गोलंबर की ओर वाहनों का संचालन हो रहा था और न ही गोलंबर से बाइपास रोड में वाहनों का संचालन हो रहा था. इसके बाद वाहनों का संचालन दोनों तरफ से प्रभावित हो गया है. स्थानीय लोग जाम के झाम से बचने के लिए मोहल्ले के गलियों का सहारा ले भागते नजर आये. जिससे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके. ज्ञात हो कि कुछ समस्या बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके कारण फिलहाल परेशानी कायम हो गयी है. सड़क के चौड़ी कारण को लेकर एक तरफ गड्ढे खोद दिये गये हैं. जिससे विभिन्न दिशाओं में जाने वाले वाहन फंसे रहे. इसमें बस स्टैंड से गोलंबर की ओर जाने वाली यात्री बसों के साथ ही इ-रिक्शा ऑटो एवं पुलिस वहां भी फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel