7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

249 बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को मिला लाभ

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य दिया गया.

बक्सर. बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिले में 11वें चरण में कुल 249 लोगों को लाभ प्रदान किया गया है. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य दिया गया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गयी थी. योजना के अंतर्गत ऐसे बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाता है, जो व्यावसायिक वाहन खरीदकर अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में परिवहन सेवा उपलब्ध कराना चाहते हैं. इससे न केवल युवाओं को स्थायी आय का स्रोत मिलता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा भी बेहतर होती है. योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से सात लाभुकों का चयन किया जाता है. चयनित लाभुकों को ऑटो, इ-रिक्शा, टेंपो, मैजिक, या अन्य हल्के व्यावसायिक वाहन खरीदने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है. अनुदान की राशि वाहन के खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख रुपये तक निर्धारित है. इस आर्थिक सहायता से युवाओं पर प्रारंभिक निवेश का बोझ कम होता है और वे आसानी से स्वरोजगार शुरू कर पाते हैं.

जिले में बनाये गये 43 बस स्टॉप सेंटर : जिले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड योजना के तहत महत्वपूर्ण कार्य किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विभिन्न प्रखंडों और प्रमुख मार्गों पर कुल 44 बस स्टैंड सेंटर का निर्माण किया जाना निर्धारित था. विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक 41 बस स्टैंड सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष तीन बस स्टैंड सेंटर पर कार्य प्रगति पर है. अधिकारियों का दावा है कि नए साल की शुरुआत में सभी 44 बस स्टैंड सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेंगे. इन बस स्टैंड सेंटरों के निर्माण से जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यात्रियों को बस का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता था. खासकर बारिश, तेज धूप या ठंड के मौसम में यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. कई बार महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मौसम की मार से अधिक प्रभावित होते थे. नए बस स्टैंड सेंटर बनने से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक स्थान मिलेगा, जहां वे बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel