केसठ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी पंचायतों में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को लेकर लिखने का कार्य शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों के दीवारों पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम एवं संख्या, मतदान केंद्र का नाम एवं संख्या,बीएलओ का नाम मोबाइल एवं मोबाइल नंबर ,महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या,मतदान की तिथि एवं समय आदि मतदाता सुविधा केंद्र से संबंधित जानकारी सहित जागरूकता संदेश अंकित किए जा रहे हैं. इस कार्य की निगरानी बीएलओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के तहत की जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर लिखने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा. ताकि मतदाताओं को केंद्र की जानकारी आसानी से मिल सके. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह कार्य पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

