राजपुर
. प्रखंड कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिव के साथ बैठक की गयी. बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन स्वच्छता कर्मियों ने अपना कार्य सही तरीके से किया है. उनका समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से धरातल पर लागू कर इसे सही तरीके से करने में सहयोग करेंगे. जिसके लिए आगामी दिनों में इस स्वच्छता कार्यक्रम को देखने के लिए पटना व दिल्ली से टीम आ रही है. यह प्रखंड के अकबरपुर, कैथहरकला, देवढिया, धनसोई, खरहना सहित छह पंचायतों में कार्यों का निरीक्षण करेगी. इस टीम में सरकारी अधिकारी या स्वच्छता विशेषज्ञ शामिल हो सकते हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता कार्यक्रम पंचायत में सफलतापूर्वक लागू है या नहीं. इसके लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना जरूरी है.टीम के आने से पहले स्थानीय स्तर पर इसके सभी रिकॉर्ड एवं दस्तावेज तैयार रखेंगे. स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक करेंगे. पंचायत में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी बिंदुवार जायजा लेते हुए इन्होंने सुझाव दिया कि जो भी काम अभी अधूरा है. उसको शीघ्र ही पूरा करें.जिस पंचायत में काम धीमी गति से चल रहा है वहां प्रगति होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

