22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडीएम के निरीक्षण में अंचल कार्यालय की खुली पोल, गायब रही अंचलाधिकारी

अंचल कार्यालय में अचानक पहुंचे अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

ब्रह्मपुर. अंचल कार्यालय में अचानक पहुंचे अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शाम तक अंचल कार्यालय पर जमे एडीएम को अंचलाधिकारी खुशबू खातून के खिलाफ कई खामियां मिली. जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन नहीं होने की पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की. मालूम हो कि पहले से अंचल कार्यालय में बिचौलिए के बिना कोई काम नहीं होना. कर्मियों की मनमानी इस कदर है कि वे बिना चढ़ाव के कोई भी काम नहीं होता. इसके बकायदा दाखिल खारिज हो या कोई मामला आवेदन जाते ही बिचौलिए उनसे संपर्क कर तय राशि की मांग करते हैं. निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी ब्रह्मपुर अपराह्न पांच बजे तक कार्यालय में अनुपस्थित पायी गयी. अंचल कर्मियों की मनमानी व भ्रष्टाचार का शिकायत रिंकू देवी पति अनीश पांडेय, ग्राम निमेज के द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा पारित आदेश का अनुपालन के लिए दो माह से कार्यालय के चक्कर लगाने के उपरांत भी अभी तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया है. तनु प्रसाद ग्राम बगेन, साधु पाण्डेय ग्राम सपही, उदय शंकर ओझा ग्राम देवकुली के द्वारा मापी कराने, परिमार्जन के लिए आवेदन, खतियान निकालने से संबंधित आवेदन के संबंध में बताया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने सीओ को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel