बक्सर .
गंगा का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार घट गई है. जिससे गंगा के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है. प्रति घंटे पानी वृद्धि की दर में काफी कमी आने के कारण प्रशासनिक अमला व दियारा इलाके के लोगों ने राहत की सांसें ली हैं. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को प्रति तीन घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में देर रात तक जलस्तर स्थिर होने की उम्मीद की जा रही है. गंगा का जलस्तर रविवार को पूर्वाह्न 08 बजे 53.34 मीटर था जो दस घंटे में बढ़कर शाम 06 बजे 53.34 मीटर हो गया था. जाहिर है कि उत्तराखंड के पर्वतीय एवं उतर प्रदेश की पश्चिमी इलाके में हुई भारी बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन शुक्रवार से जलस्तर वृद्धि में कमी दर्ज होने लगी, जो अभी तक लगातार जारी है. जाहिर है कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी डॉ.विद्या नंद सिंह बक्सर-कोइलवर तटबंध का जायजा लेने सिमरी प्रखंड के केशोपुर पहुंचे थे और तटबंध की सुरक्षा बढ़ाने को निदेश दिए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

