बक्सर. तकरीबन छह माह पूर्व चौसा पावर प्लांट के पास हुए अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर निखिल यादव समेत दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है. इस साल 26 मई को राजद नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में निखिल यादव एवं विक्की उपाध्याय उर्फ पंकज उपाध्याय शामिल है. निखिल यादव उतर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत बरेसर थाने के परसुपुर निवासी स्व गोकुल यादव का पुत्र है, जबकि विक्की उपाध्याय जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया निवासी मनोज उपाध्याय का पुत्र है. समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दिया. उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना में दर्ज इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है. जबकि मुख्य शूटर निखिल यादव व दिनेश यादव तथा इनका सहयोगी विक्की उपाध्याय फरार चल रहे थे. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी. उसी क्रम में 27 नवंबर को पता चला कि निखिल यादव अपना इलाज कराने के लिए बक्सर पहुंचा है. निखिल के बक्सर पहुंचने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी सक्रिय हो गयी और उसके ठिकाने का पुख्ता पता लगाकर आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर ली. पूछताछ में निखिल ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता कबूल किया और उसकी निशानदेही पर सकुरवलिया स्थित विक्की उपाध्याय के घर में छापेमारी की गयी. जिसमें एक देसी कट्टा, एक राइफल, 06 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद किए गए, फिर विक्की उपाध्याय को गिरफ्तार कर इटाढ़ी थाने में केस दर्ज किया गया. इस सफल अभियान में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी पुनि. सुधीर कुमार, डीआइयू में तैनात पुअनि चंदन कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, मुफ्फसिल थाने में तैनात पुअनि चंदन कुमार-02 एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार निखिल के खिलाफ दर्ज हैं 13 मामले : एसपी ने बताया कि निखिल यादव पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें उतर प्रदेश के बरेसर थाने में छह, कासीमाबाद थाना में छह एवं बक्सर के मुफ्फसिल थाना में एक कांड शामिल है. इन कांडों में एनडीपीएस, आयुध अधिनियम एवं हत्या जैसे संगीन अपराध हैं. उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

