डुमरांव
. शनिवार की रात्रि करीब 7 बजे के आसपास डीएसपी कोठी रोड में पोल फैक्ट्री के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया. बाइक सवार सड़क के किनारे खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा था. उसी रास्ते से जा रहे भाजपा के युवा नेता का ध्यान उस बाइक सवार पर पड़ गया. बिना देर किए उन्होंने भोजपुर थाना डायल 112 को फोन कर सूचना दिया. बिना देर किए पहुंची 112 की पुलिस टीम के साथ युवा भाजपा नेता व उनके टीमों के द्वारा पुलिस की गाड़ी से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. बेहोश पड़े घायल कुछ बताने में असमर्थ था. युवा नेता के टीमों के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर पहचान करायी गयी. हालांकि फेसबुक पर पहचान कर घायल के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल कुछ ही देर में पहुंच गये. इसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. युवा नेता दीपक यादव ने बताया कि शनिवार की संध्या लगभग 7 बजे महाराज कोठी रोड में पोल फैक्ट्री के पास कठार गांव निवासी भरत तिवारी नामक एक व्यक्ति जिनका उम्र 53 साल लगभग है. जो रात्रि में यात्रा के दौरान मोटरसाइकल से सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गये थे. रोड के किनारे अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े थे. तभी मौके पर पहुंच युवा भाजपा नेता अपने साथियों के साथ नया भोजपुर थाना प्रभारी को फोन कर थाना की वाहन से लेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल में चिकित्सक वीरेंद्र कुमार राम ने प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इस दौरान दीपक के सोशल मीडिया पर व्यक्ति की फोटो शेयर करने से उक्त व्यक्ति की पहचान हो सकी. घायल व्यक्ति भरत तिवारी पिता, स्व केशव तिवारी को उनके परिजनों के साथ अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस से पटना भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

