सिमरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रखंड का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र मे विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने का सुझाव दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि योजनाओं का फाइल प्रखंड प्रमुख के अनुशंसा के पश्चात ही खोली जायेगी. बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाडी, पशुपालन, मनरेगा, आवास योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. विदित हो कि लगभग बीस माह से प्रखंड प्रमुख का पद खाली रहने की वजह से प्रखंड क्षेत्र में विकास का काम ठप पडा था. लेकिन नये प्रखंड प्रमुख निर्वाचित होने के बाद से विकास की रफ्तार तेज होने के आसार बढे हैं. स्वास्थ्य विभाग से कर्मियों को उपस्थित नही रहने पर प्रखंड प्रमुख ने नाराजगी जतायी. भकुरा गांव स्थित सरकारी विद्यालय का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रखंड स्तरीय सभी समितियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया.नल जल योजनाओं का समीक्षा किया गया व एक सप्ताह में इसे दुरूस्त करने की बाते कही गयी. पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों को गांवों में जाकर पशुओं को आवश्यक टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया. पंचायत समिति प्रमोद मिश्र ने नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए तोडे गए गलियों की ढलाई का मुद्दा उठाया. एकौना गांव में सड़क पर हो रहे जलजमाव का भी मुद्दा उठाया गया. डुमरी गांव के पोखरा का साफ-सफाई व जीर्णोद्धार का प्रस्ताव लाया गया. बैठक में उपप्रमुख गायत्री देवी, अजय ओझा, विमलेश राय, अंगद सिंह, चंदन कुमार, दिनेश साह, पुष्पा देवी, संतोष यादव सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

