11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसे के लालच में पिता ने की पुत्र की हत्या, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दिया है. जिस घटना ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है.

राजपुर. थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दिया है. जिस घटना ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. इस मामले में मृतक मिथिलेश राय के आरोपित पिता उमाशंकर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी अंशु राय ने थाने में लिखित आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया था. जिसमेंं मेरे पति मिथिलेश राय के खाते में लगभग 85 लाख रुपये आया था. जिस पैसे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व पत्नी अपने मायके चली गयी थी. तभी चार दिसंबर की रात युवक के पिता उमाशंकर राय एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसके पति की किसी तरह मौत के घाट उतार दिया. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. उसी दिन बगैर किसी को सूचना दिये चौसा श्मशान घाट पर उसके पति का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. जिस बात की भनक लगते ही पांच दिसंबर को जब वह घर लौटी तो उसका कहीं पता नहीं चला. जिस मामले में मृतक की पत्नी अंशु राय ने ससुर उमाशंकर राय, सास एवं ननद प्रियंका राय और बबीता प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन मिलते ही पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुट गयी. जिसकी जांच के लिए थाना अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल एसआइ सुभाष कुमार ने छापेमारी कर उमाशंकर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना की गहन जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन मिलने के बाद वैज्ञानिक तरीके से इसकी गहन जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel