23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर तनिष्क शोरूम के मालिक से रंगदारी मांगे जाने की घटना का बिहार व्यवसायी महासंघ ने की निंदा

नगर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरूम के मालिक से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर व्यवसायी महासंघ बिहार ने चिंता जाहिर की है.

बक्सर. नगर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरूम के मालिक से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर व्यवसायी महासंघ बिहार ने चिंता जाहिर की है. बेउर जेल पटना से शेरु सिंह के द्वारा रंगदारी की मांग की गयी है. ऐसा पुलिस के अनुसंधान से पता चला है. व्यवसायी महासंघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि इन दिनों बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े व्यवसायियों की हत्या एवं दुकानों में लूट हो रही है. आरा-पटना के तनिष्क शोरूम में डकैती हो चुकी है. अब बक्सर में तनिष्क शोरूम के मालिक से रंगदारी मांगी जा रही है. अभी बाका जिला के बाराहाट के मुख्य बाजार स्थित आभूषण कारोबारी के घर पर रात्रि लगभग 2 बजे धावा बोल कर 75 लाख रुपये का गहना एवं नगदी रुपये को लूट लिया गया. वहीं चंपारण जिले के मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राण टोला के दवा व्यवसायी के घर में चोरों ने 70 लाख रुपया का आभूषण व 5 लाख रुपये नगद की चोरी कर लिया. इसके पहले छपरा में गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह व उनके भाई शंभू सिंह, नवगछिया किराना दुकानदार विनय गुप्ता, बेगूसराय में फुटपाथी दुकानदार सुशील साह, वैशाली के महुआ में किराना व्यवसायी अवध चौधरी सहित कई जगहों पर दर्जनों व्यापारियों की दिन दहाड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. व्यवसायी महासंघ बिहार ने बक्सर जिला प्रशासन से व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने, अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही सरकार से व्यवसायी सुरक्षा आयोग का गठन करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही व्यवसायी महासंघ ने व्यवसायियों को संगठित होकर अपराधियों से डटकर मुकाबला करने का आग्रह किया है. यह जानकारी व्यवसायी महासंघ बिहार के कार्यालय सचिव कृष्ण रंजन गुप्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर पत्रकारों दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel