बक्सर कोर्ट. मुरार थाना कांड संख्या 15/25 में नामजद अभियुक्त गोलू कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में गुरुवार को सरेंडर कर दिया. जहां जमानत के आवेदन को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने खारिज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया. बताते चलें कि रोहतास जिले के दावथ की रहने वाली निराशा कुमारी की शादी बिक्रमगंज मंदिर में मुरार थाना के बैदा गांव का रहने वाला गोलू कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस बीच 2 मार्च 2025 को फोन से सूचना मिली कि उसकी पुत्री फांसी पर लटक जाने के कारण मर गयी है, जब घर के लोग भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि उसकी लाश फंदे से झूल रही थी,उनकी उपस्थिति में पुलिस ने लाश को फंदे से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की प्राथमिक की मृतका की माता धर्मशिला देवी ने थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी पुत्री की हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने साक्ष्य को मिटाने के उसकी हत्या के बाद लाश को फांसी पर लटका दिया था. उक्त मामले में सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे जहां पुलिस दबिश में मृतका के पति गोलू कुमार ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. दो कोर्ट वारंटी गिरफ्तार
नावानगर. सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गिरिधर बराव और कडसर गांव में छापेमारी की. छापेमारी में कडसर से छोटन चौधरी और गिरिधर बराव से मुन्ना सिंह जो कोर्ट वारंटी थे. जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर न्यायालय से वारंट निर्गत था. जिस पर अमल करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

